प्रयागराज, मई 29 -- प्रयागराज, प्रमुख संवाददाता। शहर की सड़कों पर घूमने वाले मवेशियों की धरपकड़ का गुरुवार को भी जबर्दस्त विरोध हुआ। डेयरी संचालकों की पशुधन अधिकारी डॉ. विजय अमृतराज से झड़प हुई। जार्जटाउन थाना के पास विवाद बढ़ा तो पुलिस पहुंची। थाने में भी दोनों पक्षों के बीच कहासुनी होती रही। पशुधन अधिकारी का कहना था कि डेयरी के जानवरों को सड़कों पर खुला नहीं छोड़ सकते। डेयरी संचालकों का कहना था कि 24 घंटे मवेशियों को खूंटे में बांधकर नहीं रख सकते।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...