कौशाम्बी, अक्टूबर 13 -- छुट्टा मवेशी के हमले में घायल हुए सैनी के भरेठा बाग निवासी किसान की रविवार शाम मौत हो गई। उसे स्थानीय निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। घटना से पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया है। भरेठा बाग निवासी 42 वर्षीय महेश कुमार पुत्र जियालाल किसानी करता था। दो अक्तूबर को वह खेतों की ओर गया था। वहां छुट्टा मवेशी ने उस पर हमला कर दिया था। हमले में गंभीर रूप से जख्मी किसान को परिवार वालों ने सैनी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां रविवार की शाम उसकी सांसें थम गईं। पोस्टमार्टम के बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...