बाराबंकी, दिसम्बर 27 -- निन्दूरा। अधिकारियों को भले ही छुट्टा मवेशियों का झुण्ड नहीं दिखाई देता हो, लेकिन राहगीरों के लिए मुसीबत का सबब बने हैं। छुट्टा मवेशियों को पकड़ने का अभियान कागजी रह गया। ठण्ड में हादसों का सबब बने इन छुट्टा मवेशियों को लोगों ने पकड़कर गो आश्रय स्थल भेजवाने की मांग लोगों ने की। विकास खण्ड निन्दूरा क्षेत्र में इन दिनों छुट्टा मवेशियों की लखनऊ महमूदाबाद मार्ग पर बाढ़ सी आ गई है। सुबह से लेकर शाम तक रोड पर ही मवेशी घूम रहे हैं। जिससे रोड पर चलने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। चौराहों पर निराश्रित पशु सड़क के बीच बैठे रहते हैं। घने कोहरे व रात के अंधेरे में सड़कों पर निराश्रित पशुओं से हादसों का अंदेशा बना हुआ है। क्षेत्र में कुर्सी, हाजीपुर, कोडारी, गोपालपुर, मौजमपुर, जगरू का पुरवा में गोशालाएं बनी हैं। इन...