गोंडा, सितम्बर 26 -- धानेपुर, संवाददाता। छुट्टा मवेशियों को पकड़कर उनकी सप्लाई करने वाले गैंग लीडर सहित आधा दर्जन लोगों पर प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार सिंह ने गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। निरीक्षक ने बताया कि गोंडा, बलरामपुर व कुशीनगर के जनपद कुशीनगर के आधा दर्जन लोग आपस में मिलकर एक संगठित गिरोह बना लिया है। रईश अहमद पुत्र मोअज्जम अली निवासी महदेईया बनंगवा थाना उतरौला जनपद बलरामपुर हालपता खलिया शुक्लागंज थाना धानेपुर जनपद गोण्डा गैंग का लीडर है। वह अपने गैंग के सदस्य हनीफ, शाद आलम उर्फ सदू, मुमताज, मुन्ना खां, हजरत के साथ मिलकर छुट्टा मवेशियेां को पकड़कर उनका वध करके उनका मांस अलग-अलग स्थानों पर बेचकर पैसे कमाता है। गैंग लीडर रईश अहमद प्रतिबंधित पशुवध से प्राप्त पैसों से अपने संगठित अपराधी गिरोह को लाभ पहुंचाता है। आरोपिय...