अलीगढ़, फरवरी 4 -- फोटो, - कमिश्नर ने दीनदयाल अस्पताल का किया निरीक्षण - मरीज व तीमारदारों से ली सुविधाओं की जानकारी अलीगढ़, वरिष्ठ संवददाता। कमिश्नर संगीता सिंह ने मंगलवार को दीनदयाल अस्पताल का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं परखीं। उन्होंने मरीजों और उनके तीमारदारों से बातचीत कर अस्पताल में दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान इमरजेंसी, ओपीडी, ऑपरेशन थिएटर (ओटी), जनरल वार्ड, सीटी स्कैन, स्टाफ रूम और अन्य वार्डों का गहनता से अवलोकन किया। शौचालयों की साफ-सफाई को लेकर असंतोष जाहिर कर तत्काल स्वच्छता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने दवाओं और चिकित्सा उपकरणों की उपलब्धता और उनके रखरखाव की जानकारी ली। इमरजेंसी वार्ड में भर्ती दो मरीजों से बातचीत कर उपचार और सुविधाओं की स्थिति पूछी, जिस पर मरीजों ने संतोष व्यक्त ...