अमरोहा, दिसम्बर 6 -- अलीगढ़ मार्ग पर अचानक आए छुट्टा पशु को बचाने के दौरान गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्राली सड़क पर पलट गई। गन्ना चारों ओर बिखर गया। काफी देर तक जाम के हालात रहे। जानकारी के मुताबिक आदमपुर थाना क्षेत्र के गांव मुबारिजपुर के मजरा हाजीपुर निवासी किसान अमरीश कुमार ट्रैक्टर ट्राली में गन्ने लादकर शुक्रवार शाम चंदनपुर की त्रिवेणी शुगर मिल ला रहे थे। जैसे ही उनकी ट्रैक्टर ट्राली आदमपुर थाना क्षेत्र के दढ़ियाल ईंट भट्ठा के पास पहुंची कि अचानक सड़क पर छुट्टा पशु आ गया। पशु से बचाने के दौरान जैसे ही अमरीश ने कट मारा कि ट्रैक्टर ट्राली सड़क पर पलट गई। गन्ना काफी दूर तक बिखर गया। हादसे की वजह से मार्ग पर जाम लग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रैक्टर ट्राली व गन्ने को किनारे कर मार्ग चालू कराया। लगभग आधे घंटे तक मार्ग जाम रह...