शाहजहांपुर, अगस्त 15 -- खुटार। मैलानी-खुटार रोड पर कढ़ैया गांव के पास सोमवार को छुट्टा पशु को बचाने के प्रयास में बाइक फिसलने से दादी, पौत्र सहित तीन लोग घायल हो गए। लखीमपुर खीरी के थाना भीरा के कल्याणी मंदिर निवासी शैलेंद्र (24) अपनी मां पदमा देवी (55) और चार वर्षीय पुत्र मयंक के साथ पुवायां स्थित बहन के घर जा रहा था। अचानक सड़क पर पशु आ जाने से शैलेंद्र ने बाइक मोड़ने की कोशिश की, लेकिन संतुलन बिगड़ने से तीनों रोड पर गिर पड़े। सूचना पर पहुंची पुलिस और 108 एंबुलेंस ने घायलों को सीएचसी खुटार पहुंचाया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद मयंक की गंभीर हालत देखते हुए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया, जबकि शैलेंद्र और पदमा देवी को मरहम-पट्टी के बाद छुट्टी दे दी गई। घटना से क्षेत्र में छुट्टा पशुओं की समस्या को लेकर नाराजगी जताई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस...