सिद्धार्थ, मई 28 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। इटवा थाना क्षेत्र के संग्रामपुर गांव निवासी वंशराज (35) की सोमवार को क्षेत्र के तकियवा गांव के पास छुट्टा पशु से टकरा कर मौत हो गई। वह अपने एक साथी के साथ बाइक से सेमरी गांव जा रहा था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इटवा थाना क्षेत्र के संग्रामपुर गांव निवासी वंशराज सोमवार को बाइक से अपने साथी संदीप के साथ सेमरी गांव जा रहा था। अभी वह इटवा-बढ़नी मार्ग पर तकियवा भोपलापुर गांव के पास पहुंचा ही था कि अचानक एक छुट्टा पशु सड़क पर आ गया। इससे बाइक की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार दोनों लोग सड़क पर गिर पड़े। हादसे में वंशराज को गंभीर चोटें आईं, जबकि बाइक चला रहे संदीप को मामूली चोट लगी। आसपास के लोगों की मदद से वंशराज को तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इ...