जौनपुर, नवम्बर 19 -- जंघई, हिन्दुस्तान संवाद। राष्ट्रीय राजमार्ग पर मनमाना हुए छुट्टा पशु हादसे का कारण बन रहे हैं। मीरगंज थाना क्षेत्र के चौकी खुर्दगांव के पास एनएच 731 बी पर मंगलवार को दिन मे छुट्टा पशु से टकराकर एक एसयूवी पलट गई। इस हादसे में एक महिला सहित कुल पांच लोग घायल हो गए। सभी को पास के अस्पताल में ले जाया गया। घटना से कुछ देर के लिए अफरा तफरी का माहौल हो गया। प्रयागराज जिले के सरायममरेज थाना क्षेत्र के नीबीवारी निवासी रमाशंकर दुबे परिवार के साथ एसयूवी से मंगलवार को मीरगंज थाना क्षेत्र के बंधवा बाजार गए थे। दिन में करीब ढाई बजे वापस जाते समय एनएच 731 बी मार्ग स्थित चौकीखुर्द गांव के पास पहुंचे थे तभी छुट्टा पशु से वाहन टकराकर कर पलट गया। इस घटना में 30 वर्षीय राधा दुबे का पैर टूट गया और रमाशंकर दुबे को भी गंभी चोट आई। अन्य तीन ...