पीलीभीत, अप्रैल 27 -- घर से निकले ग्रामीण पर छुट्टा पशु ने पीछे से हमला कर दिया। छुट्टा पशु ने ग्रामीण को उठाकर जमीन पर पटक दिया। ये देखकर लोगों ने हो हल्ला कर सांड़ को भगाया। घायल को सीएचसी लाया गया, यहां पर चिकित्सक ने ग्रामीण को मृत घोषित कर दिया। जानकारी पर नायब तहसीलदार ने सीएचसी आकर परिजनों से जानकारी ली है। गांव कढैरचौरा के साठ वर्षीय नन्हे लाल शनिवार की सुबह अपने घर से गाय लगाने के लिए निकले थे। घर से कुछ ही दूरी पर सांड़ खड़ा था। सांड़ को देखकर वह दूर से ही जाने लगे। इसी बीच सांड़ से पीछे से उनपर हमला कर दिया। सांड़ ने उनको उठाकर पटक दिया। ये देखकर परिवार और अन्य लोगों ने हो हल्ला करना शुरू कर दिया। इसपर सांड़ छोड़कर भाग गया। गंभीर रूप से घायल नन्हे लाल को सीएचसी लाया गया। यहां पर चिकित्सक ने उनको मृत घोषित कर दिया। घटना से घर मे...