अमरोहा, जुलाई 1 -- ब्लाक परिसर में मंगलवार को आयोजित भाकियू भानु की मासिक पंचायत में बिजली व छुट्टा पशुओं की समस्या को उठाया गया। तहसील अध्यक्ष लोकेश कुमार ने कहा कि बरसात के बाद भी पर्याप्त बिजली नहीं मिल रही है। रात के समय गांवों को बिजली न मिलने से चोरी आदि का खतरा बढ़ गया है। छुट्टा पशुओं के न पकड़े जाने पर रोष जताया गया। ब्लाक अध्यक्ष राजीव त्यागी ने कहा कि किसानों की समस्याओं को लेकर भाकियू भानु बहुत चिंतित है। इस दौरान हाशिम अली, हरपाल सिंह, कोमल, मोहब्बत अली, सुधीर कुमार, सतराज आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...