अमरोहा, नवम्बर 25 -- हसनपुर। सोमवार को तहसील में आयोजित भाकियू शंकर की पंचायत में राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी दिवाकर सिंह ने कहा कि तहसील क्षेत्र में छुट्टा पशुओं के आतंक से किसान परेशान है। छुट्टा पशु किसानों के आर्थिक एवं शारीरिक नुकसान का कारण बने हैं। जल्द छुट्टा पशुओं को गोशाला में संरक्षित करने की मांग की। कहा जिस गांव के किसान चकबंदी नहीं चाहते, वहां चकबंदी न कराई जाए। चकबंदी विभाग में भ्रष्टाचार व्याप्त होने का आरोप लगाते हुए जांच व कार्रवाई की मांग की। नगर में नई तहसील भवन के पास रजिस्ट्री कार्यालय स्थापित कराने की वकालत की। पंचायत के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन एसडीएम पुष्कर नाथ चौधरी को सौंपा गया। इस दौरान धर्मवीर सिंह, रामवीर सिंह, मोहम्मद असलम, नेपाल सिंह, नेतराम सिंह, हरि सिंह, पंकज विश...