अमरोहा, अक्टूबर 31 -- अलीगढ़ मार्ग पर छुट्टा पशु को बचाने के दौरान एथेनॉल से भरे दो टैंकरों की टक्कर हो गई। पीछे चल रहा टैंकर का केबिन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है। गनीमत रही कि इस दौरान आग नहीं लगी वरना बड़ा हादसा हो सकता था। मौके पर काफी देर तक अफरातफरी मची रही। मार्ग भी पर करीब एक घंटे जाम के हवाले रहा। जानकारी के मुताबिक हादसा गुरुवार सुबह अलीगढ़ मार्ग पर कोतवाली क्षेत्र के गांव हथियाखेड़ा के नजदीक हुआ। मथुरा से नजीबाबाद की दिशा में एथेनॉल से भरे एक ही कंपनी के दो टैंकर आगे-पीछे चल रहे थे। बताया जा रहा कि टैंकर के आगे अचानक छुट्टा पशु आ गया। चालक ने अचानक तेज ब्रेक लगाए तो दूसरा टैंकर टकरा गया। पीछे वाले टैंकर का केबिन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। मौके पर अफरातफरी मच गई। बताया जा रहा है कि दूसरे टैंकर में भी एथेनॉल भरा हुआ था। हादसे के...