संभल, सितम्बर 26 -- थाना बनियाठेर क्षेत्र के मुरादाबाद आगरा हाईवे पर शुक्रवार सुबह तेज रफ्तार कार छुट्टा पशु को बचाने के चक्कर में बाइक से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार घायल हो गया। जनपद मुरादाबाद के गांव सत्यवान शुक्रवार को बाइक से चन्दौसी में ड्यूटी करने जा रहा था। जैसे ही वह बनियाठेर पहुंचा तो पीछे से आ रहे अलीगढ़ निवासी नितिन राघव की कार छुटटा पशु को बचाने के चक्कर में बाइक से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार घायल हो गया। हादसा होने पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायल को उपचार के लिए सीएचसी भेज दिया। सूचना पर घायल के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। कार चालक को पुलिस थाने ले गई। उधर, बनियाठेर निवासी गुड्डू टैंप चलाता है। शुक्रवार को वह चन्दौसी की तरफ से घर जा रहा था। जैसे ही उसने सड़क पर कार बाइक क...