अमरोहा, अक्टूबर 2 -- थाना क्षेत्र के गांव ढक्का निवासी नजाकत पुत्र रियासत बुधवार सुबह खेत पर कार्य कर रहा था। अचानक छुट्टा पशु ने उन पर हमला कर दिया। पशु की टक्कर इतनी जोरदार थी कि नजाकत जमीन पर गिर गए और उनके हाथ में गंभीर चोट आई। चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने पशु को भगाया। मौके पर पहुंचे परिजनों ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है। हाथ की हड्डी में फ्रैक्चर होने की बात कही जा रही है। ग्रामीणों ने छुट्टा पशु पकड़वाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...