चंदौली, मई 7 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। पीडीडीयू रेलवे कालोनी मानसनगर में मंगलवार की सुबह आठ बजे छुट्टा पशु के हमला में एक 55 वर्षीय महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। आसपास के रेलकर्मी काफी प्रयास के बाद पशु भगाए। वहीं परिजन आनन-फानन में घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराए। रेलवे कंस्ट्रक्शन इंजीनियरिंग विभाग में बीबी किस्कू सीनियर सेक्शन के पद पर कार्यरत है। वह परिवार सहित केंद्रीय विद्यालय के समीप मानसनगर कालोनी के क्वार्टर संख्या 1212 ए में रहते है। मंगलवार की सुबह रेलकर्मी की 55 वर्षीय पत्नी मीता किस्कू आवास के समीप खड़ी गाय को रोटी देने लगी। इसी दौरान गाय ने महिला पर हमला कर दी। इस दौरान महिला शोर मचाती रही और गाय हमला करती रही। घटना की जानकारी होते ही आसपास के रेलकर्मी काफी प्रयास से गाय को भगाए। रेलकर्मियों का आरोप है कि कालोनी में ...