शाहजहांपुर, नवम्बर 17 -- परौर थाना क्षेत्र के हरद्वारा गांव में एक महिला ने अपने पति के साथ मारपीट का आरोप लगाया है। फूलन देवी ने बताया कि 14 नवंबर की सुबह गांव के ही एक व्यक्ति ने गोशाला में बंद गाय को छोड़ दिया, जो उसके घर की ओर दौड़ पड़ी। विरोध करने पर उसके पति रामफल ने 100 नंबर पर शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला निस्तारित करा दिया। फूलन देवी के अनुसार अगले दिन जब वह और उसका पति खेत में आलू की रोपाई कर रहे थे, तभी गांव के चार-पांच लोग वहां पहुंचे और उनके पति रामफल को घसीटकर जमकर पीटा। आरोप है कि हमलावरों ने रामफल को लात-घूसों से मारा। बीच-बचाव करने पहुंची फूलन देवी के साथ भी मारपीट की गई। घटना के बाद दंपत्ति किसी तरह घर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। इधर, घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें ...