अमरोहा, जून 14 -- अलीगढ़ मार्ग पर रहरा थाना क्षेत्र में गांव दौरारा के पास गुरुवार रात छुट्टा पशु की टक्कर से बाइक सवार गंवा निवासी राजकुमार व रोहित कुमार घायल हो गए। दोनों दोस्त गजरौला से घर लौट रहे थे। अचानक छुट्टा पशु सड़क पर आ गया। तेज गति बाइक पशु से टकराने के बाद सड़क पर गिर गई। घायलों को संभल के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपचार के बाद हालत में सुधार बताया जा रहा है। वहीं रहरा थानाध्यक्ष कुमरेश त्यागी ने हादसे की जानकारी से इनकार किया है। उधर, स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में तमाम छुट्टा पशु रात में सड़क किनारे आकर बैठ जाते हैं। अधिकारी पशु पकड़वाने के लिए कोरे दावे कर रहे हैं। पशुओं को पकड़कर गोशाला नहीं भेजा जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...