अमरोहा, जनवरी 28 -- भारतीय किसान यूनियन संयुक्त मोर्चा पदाधिकारियों की पंचायत मंगलवार को क्षेत्र के गांव छज्जूपुर में हुई। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश चौधरी ने गांव के मेढ़ आदि से जुड़े विवाद निपटाते हुए किसानों से एकजुट रहने की अपील की। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि किसान एकजुट रहेंगे, तभी सरकार की किसान विरोधी नीतियों के विरोध में आवाज बुलंद की जा सकेगी। कृषि उपकरणों पर लगने वाली जीएसटी को खत्म कराने, वृद्धा पेंशन पांच हजार रुपये मासिक करने के लिए केंद्र सरकार स्तर पर किसानों की लड़ाई लड़ने की बात कही। कहा कि छुट्टा पशु किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। इसकी भरपाई प्रदेश सरकार को करनी होगी। जिन किसानों की छुट्टा पशुओं के हमले में मौत हो जाती है, उनके आश्रितों को 20 लाख रुपये मुआवजे के साथ ही शहीद का दर्जा दिया जाना चाहिए। यहा...