अमरोहा, नवम्बर 13 -- गजरौला, संवाददाता। छुट्टा पशुओं से लोग परेशान हो गए हैं। पशु राहगीरों पर हमला बोलकर घायल कर रहे हैं। मंगलवार को एक छुट्टा पशु ने स्कूली बच्चों पर हमला बोल दिया। गनीमत रही कि वहां चीख-पुकार की आवाज सुनकर दौड़े ग्रामीणों ने पशु को दौड़ा दिया। वहीं छुट्टा पशु फसलों में भी नुकसान पहुंचा रहे हैं। छुट्टा पशुओं का आतंक बढ़ने के साथ ही उनकी संख्या भी बढ़ती जा रही है। शहर के बस्ती मार्ग के अलावा खाद गुर्जर चौराहा, ललिता देवी मंदिर के आसपास छुट्टा पशु घूमते नजर आते हैं। बावजूद इसके जिम्मेदारी अधिकारी इसे लेकर गंभीर नहीं हैं। मंगलवार को सलेमपुर गोंसाई मार्ग पर घूम रहे छुट्टा पशुओं ने वहां से पैदल गुजर रहे स्कूली बच्चों पर हमला बोल दिया। गनीमत रही कि बच्चों ने शोर मचा दिया। शोर होने पर वहां दौड़कर पहुंचे ग्रामीणों ने छुट्टा पशु क...