शाहजहांपुर, दिसम्बर 5 -- फर्रुखाबाद-मुरादाबाद स्टेट हाईवे पर मिर्जापुर कस्बे में थाने के पास गुरुवार रात एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। हाईवे पर अचानक आए छुट्टा पशुओं को बचाने के प्रयास में हरिद्वार से प्रयागराज जा रहा शीशा लदा ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया। दुर्घटना में ट्रक में लदा शीशा चकनाचूर हो गया तथा वाहन को भारी क्षति पहुंची। टक्कर के दौरान पास में लगा एक बिजली का खंभा भी टूट गया। हालांकि हादसा भीषण था, लेकिन गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त ट्रक को हटवाकर यातायात सुचारू कराया। स्थानीय लोगों का कहना है कि हाईवे पर छुट्टा पशुओं की वजह से अक्सर दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। लोगों ने प्रशासन से इसके समाधान हेतु ठोस कदम उठाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्ता...