रामपुर, जनवरी 23 -- मिलक क्षेत्र के ग्राम नगला उदई में छुट्टा पशु किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। इससे किसानों में आक्रोश व्याप्त है। किसानों का कहना है कि वह कई बार अधिकारियों से शिकायत कर चुके हैं मगर छुट्टा पशुओं को नहीं पकड़ा जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि वह इस संबंध में बीडीओ से शिकायत भी कर चुके हैं मगर उनकी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। ऐसे में भारतीय किसान संघ की ओर से प्रशासन के पास जाकर शिकायत की गई है। जिलाध्यक्ष वीरेश शर्मा ने आरोप लगाया कि ब्लाक स्तर पर ग्रामीणों की सुनवाई नहीं हो रही है। उन्होंने डीएम से छुट्टा पशुओं को पकड़वाकर गोशाला में भिजवाए जाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...