बहराइच, जुलाई 7 -- बाबागंज। नवाबगंज ब्लॉक क्षेत्र के बाबाकुट्टी, मकनपुर, देवरा, सबुना, नौवां गांव, देवरिया, शिवपुर सेमरा आदि गांवों में छुट्टा पशुओं के झुंड खेतों में पहुंचकर फसलों को नष्ट कर रहे हैं। किसान दिन रात फसलों की रखवाली में जुटे रहते हैं। इसके बावजूद भी फसलें नहीं बच पा रही हैं। किसान शेष कुमार ने बताया कि जानवर फसलों को चरकर व रौंदकर चले जाते हैं। बैरीकेटिंग के बाद भी फसल नहीं बच रही है। किसान रामकुमार बताते हैं कि अगर इन आवारा पशुओं की समस्या का कोई स्थायी समाधान नहीं निकाला गया तो फसलों को किसान नहीं बचा पाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...