बलिया, दिसम्बर 16 -- नवानगर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों छुट्टा पशुओं के उत्पात से ठंड में किसान परेशान हो गए हैं। वह दिन-रात खेतों की रखवाली करने को लाचार हैं। लीलकर निवासी संजय राय, राकेश राय, कन्हैया वर्मा, भरत वर्मा, करमौता निवासी अतुल राय, उमेश राय ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से छुट्टा पशु उनके गेहूं, चना के फसलों को झुंड में पहुंचकर चरने के साथ धमाचौकड़ी मचाकर तहस-नहस कर दे रहे हैं। स्थिति यह है कि एक बार खदेड़ने के बाद घर जाने के बाद फिर से खेतों में पहुंच जा रहे हैं। पंचायतों में इन दिनों छुट्टा मवेशियों को संरक्षित करने वाली टीम भी दिखाई नहीं दे रही है। जिम्मेदारों की लापरवाही इसी कदर रही तो एक तो पहले से ही खरीफ सीजन में प्रकृति की मार से किसान उबर नहीं पाए हैं, उनकी रबी की खेती भी बर्बाद ह...