अमरोहा, जून 6 -- जिले में हिंसक सांडों के हमलों की बढ़ती घटनाओं के मद्देनजर डीएम निधि गुप्ता ने सांडों को पकड़कर गोशालाओं में संरक्षित कराने के लिए गुरुवार से 15 दिन का विशेष अभियान चलाने का निर्देश जारी किया। अभियान में पशुपालन विभाग की सभी टीमों को लगाया गया है। इसके अलावा जिला, तहसील, ब्लाक व नगर स्तर पर गठित सभी टीम अपने-अपने क्षेत्र में छुट्टा घूम रहे सांडों को पकड़कर संबंधित गोशाला में संरक्षित कराएंगी। प्रतिदिन अभियान की समीक्षा की जाएगी। लापरवाही बरतने वाले अधिकारी-कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...