अमरोहा, जून 9 -- डीएम निधि गुप्ता ने छुट्टा पशुओं को संरक्षित करने के लिए पंद्रह दिन का विशेष अभियान चलाने के निर्देश जारी किए हैं। निराश्रित गौ वंशीय पशुओं को संबंधित गौशाला में संरक्षित किए जाने के दृस्टिगत सीडीओ, सीवीओ, बीडीओ तथा पशुपालन विभाग के पशु चिकित्सा अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। डीएम ने कहा कि तहसील और विकास खंड स्तर पर कितने छुट्टा पशुओं को संरक्षित किया गया। इसके लिए तहसील और ब्लाक स्तर पर नोडल अधिकारी मॉनिटरिंग के लिए तैनात किए गए हैं। तहसील वार गठित कमेटी में एडीएम वित्त प्रभारी अधिकारी होंगे। जिसमें संबंधित एसडीएम, पुलिस क्षेत्राधिकार, डीपीआरओ, अधिशासी अधिकारी सदस्य होंगे। इसी प्रकार विकासखंड पर गठित कमेटी के प्रभारी अधिकारी सीडीओ होंगे। जिसमें संबंधित तहसीलदार, संबंधित खंड विकास अधिकारी, संबं...