रामपुर, फरवरी 20 -- भारतीय किसान किसान यूनियन टिकैत की पंचायत प्रदेश कैंप कार्यालय पर प्रदेश महासचिव हसीब अहमद की अध्यक्षता में आयोजन हुई। जिसमें किसानों ने छुट्टा पशुओं का पकड़कर गौशाला भेजने सहित तमाम मांगो लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। पंचायत को संबोधित करते हुए प्रदेश महासचिव ने कहा कि कृषि बीमा योजना के अंतर्गत वर्ष 2020 से अब तक 1000 खाते स्वीकृत होने के बाद भी किसानों को अभी तक भुगतान नहीं किया गया है। तहसील शाहबाद के अंतर्गत शाहबाद मार्ग पक्का डामर रोड व खंती सड़क आदि किसानों के नाम दर्ज है। जिससे विवाद की स्थिति बनी हुई है किसानों को मुआवजा दिया जाए। अधिग्रहण की कार्यवाही पूर्व में की गई है तो ग्राम मदारपुर,मथुरापुर, पलपुरा,मतवाली,किरा आदि की पक्की सड़क की भूमि को लोक निर्माण विभाग में दर्ज करने की कार्यवाही की जाए। कोसी नदी पर प...