अमरोहा, अप्रैल 28 -- जिले में छुट्टा पशुओं फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। किसान इन पशुओं से परेशान हैं। हिंसक सांडों के हमले की घटनाएं भी आए दिन सामने आ रही है। क्षेत्र में घूम रहे छुट्टा पशुओं को संरक्षित करने के लिए अफसर अब गंभीर हुए हैं। डीएम निधि गुप्ता ने छुट्टा पशुओं को संरक्षित करने के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश जारी किए हैं। कहा कि तहसील और विकास खंड स्तर पर कितने छुट्टा पशुओं को संरक्षित किया गया। कहा कि जो कमेटी गठित की गई है सभी प्रभारी अधिकारी और सदस्य अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन गंभीरता के साथ करें। चेताया की अभियान में लापरवाही मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। सीवीओ डा. आभा दत्त ने बताया कि जिलेभर में छुट्टा पशुओं को पकड़ने के लिए अभियान चलाया गया है। हसनपुर तहसील में विशेष अभियान चलाया गया है। हसनपुर तहसील क्षेत्र में ...