लखीमपुरखीरी, अगस्त 12 -- अमीरनगर क्षेत्र में मोहम्मदी लखीमपुर मार्ग पर शाहजहांपुर जा रहे बाइक सवार के सामने छुट्टा पशु आ जाने से टक्कर हो गई। जिससे चालक गंभीर रूप से घायल होकर सड़क किनारे काफी देर पड़ा रहा। सूचना मिलने पर पुलिस ने एंबुलेंस सीएचसी मोहम्मदी पहुंचे डॉक्टर ने जांच के दौरान मृत घोषित कर दिया है। रिश्तेदार द्वारा शव की शिनाख्त करने पर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है। थाना फरधान के गांव पड़रिया निवासी 26 वर्षीय जावेद अली पुत्र अजीज अंसारी अपनी बाइक से शाहजहांपुर जरूरी काम को लेकर घर से निकले थे। सोमवार सुबह 3:30 बजे करीब उनकी बाइक कठिनापुर के आगे आते ही आवारा गोवंश के झुंड से टकरा गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़े। राहगीर ने घटना की सूचना पुलिस के नंबर पर दी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से घायल को इलाज...