सोनभद्र, जुलाई 17 -- डाला, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत डाला बाजार में सड़कों पर घूम रहे छुट्टा पशुओं से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है। इसे देखते हुए भारत राष्ट्र सेवा ट्रस्ट कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को नगर में सड़कों पर घूम रहे छुट्टा पशुओं के गले में रिफ्लेक्टर बांधा। इससे सड़क सुरक्षा में भी सहायता मिलेगी। भारत राष्ट्र सेवा ट्रस्ट की ओर से सड़क पर घूमने वाले पशुओं के गले में रेफ्लेक्टर लगाकर पट्टा बांधा जा रहा है। इससे रात में पशुओं के साथ होने वाले हादसे कम होंगे। रात में कई बार अंधेरे से वाहन चालकों को सड़क पर घूमते पशु नहीं दिखते इससे हादसे हो जाते हैं। सड़क दुर्घटनाओं को रोकने को लेकर भारत राष्ट्र सेवा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने बुधवार को वाराणसी -शक्तिनगर मार्ग पर बैठे मवेशियों को रिफ्लेक्टर कालर बाँध कर मवेशियों समेत सड़क पर आवागमन कर रहे ...