महाराजगंज, जुलाई 22 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। आजाद अधिकार सेना के वरिष्ठ उपाध्यक्ष हीरा लाल वर्मा की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने छुट्टा पशुओं की समस्या को लेकर राज्यपाल को संबंधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपकर कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन में कार्यकर्ताओं ने बताया कि प्रदेश सरकार की गौ रक्षा नीति के कारण छुट्टा पशुओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। छुट्टा पशुओं की संख्या अधिक होने के कारण मनमाने तरीके से किसानों की फसलों को चर ले रहे हैं। तमाम ग्रामीण एक टीम बनाकर फसलों की सुरक्षा को लेकर रातभर जाग रहे हैं। कभी-कभी तो छुट्टा पशुओं से संघर्ष की स्थिति भी पैदा हो जा रही है। ऐसे में किसान हित में फीडबैक लेकर एक नई नीति बनाई जाय। कार्यकर्ताओं ने लिखा है कि उच्च स्तरीय गौशाला जांच समिति बनाकर गौशालाओं में चल रहे भ्रष्टाचार पर रोक लगाई जाय।...