सहारनपुर, फरवरी 28 -- अंबेहटा छुट्टा पशुओं की चपेट में आने से बाइक सवार दो व्यक्ति घायल हो गए। रन्ढेडी गांव निवासी गुरुदयाल व विकास बाइक द्वारा नकुड़ की ओर से अपने गांव लौट रहे थे। जैनपुर गांव के पास सड़क पर घूम रहे छुट्टा पशु अचानक बाइक के आगे आ गए। जिस कारण बाइक सवार सड़क पर गिरकर घायल हो गए। घायलों को पहले अंबेहटा में चिकित्सक के यहां लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार देकर उन्हें सहारनपुर रेफर कर दिया है। इससे पहले सोमवार को भी खेड़ा अफगान रोड पर छुट्टा पशुओं की चपेट में आने से सहारनपुर निवासी बाइक सवार सुमेर चन्द व उनकी पत्नी कुसुम घायल हो गए थे। ग्रामीणों ने तहसील प्रशासन से छुट्टा पशुओं को पकड़ने की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...