बांदा, अप्रैल 29 -- बांदा। उपकृषि निदेशक विजय कुमार ने बताया कि बुन्देलखण्ड के सात जनपदों के लिए प्रदेश सरकार ने बुन्देलखण्ड पैकेज के अन्तर्गत सोलर फेन्सिंग की योजना लागू कर दी है। 10 से 20 हेक्टेयर के क्लस्टर में आनेवाले न्यूनतम पांच कृषकों के क्लस्टर को सोलर फेन्सिंग के लिए 80 फीसदी अनुदान दिया जाएगा। 20 फीसदी लागत क्लस्टर के कृषकों को वहन करना होगा। यह योजना व्यक्तिगत कृषकों के लिए नहीं है। न्यूनतम पांच किसानों वाले 10 से 20 हेक्टेयर के क्लस्टर वाले कृषक मिलकर स्थल क्रियान्वयन समिति का गठन करेंगे। उनमें से एक अध्यक्ष चुना जाएगा, बाकि किसान सदस्य होंगे। इस समिति का सचिव कृषि विभाग का कर्मचारी होगा। वेबसाइट https://agridarshan.up.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। सोलर फेन्सिंग में तीन मॉडल पांच फिट, छह फिट तथा सात फिट ऊंचाई के होंगे। जनप...