अयोध्या, अक्टूबर 25 -- अयोध्या, संवाददाता। किसान दिवस के अवसर पर भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों द्वारा छुट्टा जानवरों से खेती एवं दुर्घटनाओं को बचाने, उन्नतशील आलू बीज पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराने, न्याय पंचायत स्तर पर धान क्रय केंद्रों को सुचार रूप से संचालित करने, विद्युत आपूर्ति सुचार रूप से कराए जाने, जैसी दर्जनों समस्याओं को समाधान की मांग उठाई। छुट्टा जानवरों के सवाल पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बताया गया की छुट्टा जानवरों को पकड़कर गौशालाओं में जमा किया जाता है। जिसपर यूनियन द्वारा मांग किया गया की खानापूर्ति ना करके नियमित रूप से अभियान चला कर छुट्टा जानवरों को गौशालाओं में जमा किया जाए और छुट्टा जानवरों के लिए चारे की व्यवस्था की जाए। इसी के साथ उद्यान विभाग के अधिकारी द्वारा यह बताया गया कि सौ कुन्तल आलू का बीज जनपद मे...