गोंडा, जनवरी 29 -- रामापुर, संवाददाता। कटरा बाजार विकासखंड क्षेत्र के कई गांवों और मुख्य सड़कों पर छुट्टा मवेशियों का आतंक है। गांव में फसलों को बेसहारा मवेशी नष्ट कर रहे हैं। इनके बढ़ते आतंक के कारण क्षेत्रीय किसान दिन रात एक करके फसलों की रखवाली कर रहे हैं। किसानों ने इन्हें गौशाला में संरक्षित करने की मांग की है। एडीओ पंचायत प्रीतम श्रीवास्तव ने बताया जानकारी मिली है पशुपालन विभाग को संदर्भित कर संबंधित गांव में टीम भेजी जाएगी। रामापुर से दुबहा मार्ग पर मवेशियों का झुंड सड़कों पर भी बैठा रहता है जिससे घने कोहरे में दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। ग्राम खैरी के किसान संजय पांडे बताते हैं। बगल के बाग में कई दर्जन मवेशी दिन में बैठे रहते हैं और रात होते ही खेतों में खड़ी फसले चट करना शुरू कर देते हैं। नये पुरवा के किसान ईश्वर शरण पांडे ने ...