फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 5 -- शमसाबाद। छुट्टा घूम रहे गोवंशों को गोशाला भिजवाये जाने की मंाग की गयी है। किसान नेताओं ने इसको लेकर खंड विकास अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा है। किसानों ने कहा कि छुट्टा गोवंश एक बड़ी समस्या बढ़ते जा रहे हैं। फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। इस ओर ध्यान दिया जाये। बिजली समस्या को लेकर किसानों ने आवाज उठायी। कहा कि ग्रामीण उपभोक्ताअेां केा बिजली बिल में निर्धारित छूट दिलायी जाये। ढाईघाट पर माघ महीने में लगने वाले मेले में दोनों तरफ व्यवस्था कराये जाने की मंाग की गयी। किसानों ने कहा कि वारदाना न होने से मक्का और बाजरा की खरीद प्रभवित हो रही है इससे किसान परेशान हो रहे हैं। ऐसे में इस समस्या का समाधान कराया जाये। इस दौरान किसानों ने खंड विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान संजय गंगवार, रामअवतार, सलमान अहमद, जगदीश ...