लखीमपुरखीरी, नवम्बर 21 -- नगर क्षेत्र और आसपास के ब्लॉकों में छुट्टा गोवंश सड़कों पर खुले घूमते हुए दुर्घटनाओं का बड़ा कारण बनते जा रहे हैं। विशेष रूप से रात के समय तथा सर्दी के मौसम में धुंध की वजह से दृश्यता कम होने पर इनसे दुर्घटना का खतरा और बढ़ जाता है। आए दिन भारी वाहनों की टक्कर से गोवंश की मौत और राहगीरों के घायल होने की घटनाएं सामने आ रही हैं। इसी समस्या को लेकर बजरंग दल के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने बुधवार को उप जिलाधिकारी प्रतीक्षा त्रिपाठी की गैर मौजूदगी में उनके कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई कि नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में घूम रहे छुट्टा गोवंश को तत्काल पकड़कर निकटवर्ती गौशालाओं में भेजा जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...