बदायूं, जुलाई 6 -- दातागंज। छुट्टा गोवंश गांव से लेकर शहर व कस्बों तक परेशानी का सबब बने हैं। छुट्टा गोवंशो की वजह से लोग खासे परेशान है। ग्रामीण क्षेत्र में किसान जहां सारी रात जागकर फसलों की रखवाली कर रहें हैं। वहीं,सड़क पर घूमने वाले छुट्टा गोवंश राहगीरों के लिए जानलेवा साबित हो रहें हैं। कस्बा के सभी 25 वार्डों में छुट्टा गोवंश घूमते देखे जा सकते हैं। जिससे राहगीरों का निकलना दूभर हो गया है। लोगों का कहना है कि सुबह के समय आए दिन सांड़ों के झुंड आपस में भिड़ जाते हैं। जिससे रास्ता बंद हो जाता है। सांड़ो के कारण स्कूली बच्चों को स्कूल आने-जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। महिलाएं व बुजुर्ग अक्सर सांड़ो के हमले का शिकार होकर चोटिल हो रहें हैं। वहीं,कस्बा में लगने वाली साप्ताहिक बाजारों में छुट्टा गोवंशों का जमकर आतंक हैं।...