लखनऊ, दिसम्बर 18 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता छुट्टा गोवंश को रखने के लिए अस्थाई गोआश्रय स्थल बनाने और उनके भरण पोषण के लिए 500 करोड़ रुपये की धनराशि दी गई है। पांचवीं किश्त के रूप में यह धनराशि जारी की गई है। अस्थाई गोवंश आश्रय स्थल की स्थापना, संचालन व संरक्षित गोवंश के भरण पोषण पर यह धनराशि खर्च की जाएगी। प्रति गोवंश भरण पोषण पर अधिकतम 50 रुपये प्रतिदिन की दर से खर्च किया जाएगा। पशुधन विभाग की ओर से धनराशि जारी कर दी गई है। वहीं इससे पूर्व 100 व 200 करोड़ रुपये की चार किश्तों में धनराशि जारी की गई थी। वहीं 16 जिलों में 35 नवीन गो संरक्षण केंद्रों के निर्माण के लिए 56 करोड़ रुपये दिए गए हैं। प्रत्येक केंद्र के निर्माण पर 1.6 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। शाहजहांपुर, अयोध्या, बाराबंकी, देवरिया, गोरखपुर, हापुड़, बुलंदशहर, हरदोई, रायबरेली, बहर...