लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 31 -- शहर समेत पूरे क्षेत्र में छुट्टा गोवंशों की स्थिति दिन-प्रतिदिन भयावह होती जा रही है। कड़ाके की सर्दी और पर्याप्त इंतजामों के अभाव में गोवंश भूख व सर्दी से जूझते हुए अपनी जान गंवाने को मजबूर हैं। इस हालात ने न सिर्फ पशु प्रेमियों को चिंतित किया है, बल्कि आमजन की सुरक्षा पर भी बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। भारतीय बजरंग दल के जिला अध्यक्ष अनूप गुप्ता ने इस गंभीर समस्या पर कड़ा रोष व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गौशालाओं के संचालन के लिए हर माह करोड़ों रुपये की धनराशि जारी की जाती है, लेकिन जमीनी स्तर पर इसका लाभ गोवंशों तक नहीं पहुंच पा रहा है। जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही के कारण गोवंश सड़कों पर भटकने को मजबूर हैं। नगर की सड़कों, चौराहा, बाईपास और हाइवे क्षेत्रों में बड़ी संख्या में गोव...