बदायूं, मई 8 -- जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व पदाधिकारीयों ने बिसौली में आवारा पशुओं और बंदरों की रोकथाम को धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। पूर्व जिला उपाध्यक्ष सोमेंद्र यादव के नेतृत्व में ग्राम पंचायत मलखानपुर के ग्रामीणों ने आवारा पशु तथा बंदरों से परेशान होकर तीन सूत्री ज्ञापन डीएम के नाम पर एसडीएम कार्यालय में दिया है। मांग की है कि सभी किसान रात दिन जाग कर अपनी फसलों की रखवाली करते हैं जरा सी चूक में या नींद आने पर हमारी फसल बर्बाद हो जाती हैं। कृष्ण वीर मौर्य, जयपाल सिंह यादव, जसवीर मौर्य, ओमप्रकाश मौर्य, मुन्नालाल, जितेंद्र, मुंशीलाल मौर्य, रोहित मौर्य, अजय पाल मौर्य, नरेश पाल मौर्या, सतपाल मोर्य सहित शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...