शाहजहांपुर, दिसम्बर 24 -- शाहजहांपुर। जलालाबाद क्षेत्र से निकले गंगा एक्सप्रेसवे से सटे गांव नवीगंज ढका तालुका उजेरा आदि किनारे राजस्थान के चारवाहों द्वारा करीब दो सौ गोवंश लेकर जलालाबाद क्षेत्र में रह रहे हैं। इसको चोरी-छिपे राजस्थान ले जाने का आरोप लगाकर ग्रामीण हंगामा कर रहे हैं। भारतीय बजरंग दल के नेता मुनिराज सिंह ने पुलिस को सूचना दी तो पुलिस ने राजस्थानी चरवाहों से पूछताछ की। सभी गोवंशों को नवीगंज से हटाकर जलालाबाद क्षेत्र के गांव बझेड़ा महुआ डांडी में निर्माणाधीन गोशाला के अन्दर लाकर छोड़ दिया। इसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश पनप गया। ग्रामीण गोवंशों को किसी और स्थान पर ले जाने की जिद पर हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यहां इतने गोवंश रहेंगे तो खेतों को नुकसान पहुंचाएंगे। चरवाहे इनको फिर राजस्थान भेज देंगे। फिलहाल पुलिस मौके पर है। दो...