शाहजहांपुर, फरवरी 25 -- कामधेनु सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजीनियर रितेश कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई। गोवंशीय पशुओं के संरक्षण पर चर्चा करते हुए दीपक राजपूत को तिलहर ब्लाक अध्यक्ष मनोनीत किया। रविवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजीनियर रितेश कुमार ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र एवं हाईवे पर प्रतिदिन गोवंशीय पशु या तो घायल होते हैं या फिर उन्हें अपनी जान गंवानी पड़ती है। पशुओं से सड़क हादसे भी होते हैं। इन पशुओं के संरक्षण के लिए शासन स्तर से लगातार बात की जा रही है और जल्द ही जिला प्रशासन से मिलकर नंदी गौशाला निर्माण पर भी चर्चा की जाएगी। जिलाध्यक्ष राम सुशील प्रजापति ने कहा कि संगठन के द्वारा घायल पशुओं का लगातार इलाज किया जा रहा है, लेकिन कई बार मांग रखी जाने के बाद भी घायल पशु आश्रय के लिए प्रशासन के द्वारा अभी तक जमीन मुहैया नहीं कराई ...