पाकुड़, जुलाई 10 -- छुटे हुए लाभुकों का जल्द कराए ई-केवाईसी: उपायुक्त पाकुड़। प्रतिनिधि उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में आपूर्ति विभाग की समीक्षा बैठक आहूत की गई। बैठक में आपूर्ति विभागीय योजनाओं एवं खाद्यान्न वितरण के अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गई। बैठक में धान अधिप्राप्ति योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम अंतर्गत अगस्त का राशन उठाव एवं वितरण, झारखंड खाद्य सुरक्षा योजना, नवीन राश कार्ड वितरण, राशन कार्डधारियों का ई-केवाईसी आदि की विस्तृत समीक्षा कर पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। एनएफएसए अंर्तगत खाद्यान्न वितरण की समीक्षा में अगस्त का वितरण ससमय करने का निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने जिला स्तरीय पदाधिकारियों एवं सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि खाद्यान्न वितरण, कार्ड अपडेट, लंबित शिकायतों का समाधान...