सहारनपुर, नवम्बर 19 -- मंगलवार की देर रात बिहारीगढ़ से अपने घर लौट रहे एक बाइक सवार को कार ने टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक गम्भीर रुप से घायल को गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। बुधवार की देर शाम सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। घटना मंगलवार की देर रात की है। कस्बे की शिव कालोनी निवासी पशु चिकित्सक तेजपाल शर्मा का बेटा अर्पित अपना काम निपटाकर बिहारीगढ़ की ओर से अपनी बाईक से घर लौट रहा था। जैसे ही वह सब्जी मंडी के समीप पहुंचा तो एक कार ने उसको टक्कर मार दी। हादसे में अर्पित गम्भीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने अर्पित को उपचार के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना पर घर मे क...