सहारनपुर, अगस्त 18 -- फोटो 1101- छूटमलपुर में निकाली गई श्रीकृष्ण शोभायात्रा में शामिल आपरेशन सिंदूर की झांकी छुटमलपुर ,संवाददाता श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव समिति के तत्वावधान में 22 झांकियों एवं मशहूर बैंड की धुनों से सुसज्जित भव्य शोभायात्रा का पूजन आरती व पुष्प वर्षा से जगह-जगह स्वागत किया गया। शोभा यात्रा का उद्घाटन समाजसेवी विकास चौधरी एवं मनोज चौधरी ने फीता काट कर किया व गणेश पूजन मनोज बंसल द्वारा किया गया। पूजन में मुख्य रूप से मंदिर समिति के अध्यक्ष राज सिंह साध, नीरज गोयल, प्रमोद शर्मा, नरेंद्र बंसल, सतीश राठौर, कविराज चौधरी,पंडित राजकुमार बडथ्वाल, पंडित राजीव पराशर, राजपाल आदि मौजूद रहे। शोभा यात्रा का आरंभ फतेहपुर स्थित लोक निर्माण विभाग के डाक बंगले से हुआ। सबसे आगे धर्म ध्वजा लिए हुए चार युवक घोड़े पर सवार होकर चल रहे थे, ...