वरिष्ठ संवाददाता, अगस्त 26 -- यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री और निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा.संजय निषाद ने अपने तेवरों से राजनीतिक गलियारों में अटकलों का बाजार गर्म कर दिया है। उन्होंने यहां तक कह दिया कि यदि भाजपा को लगता है कि हमसे फायदा नहीं है तो गठबंधन तोड़ दें। लेकिन छुटभैए नेताओं से बेइज्जती न कराएं। कहा कि भाजपा में आयातित नेता अपने बड़बोलेपन से पार्टी लुटिया डूबो रहे हैं। ये नेता सपा, बसपा और कांग्रेस से इंपोर्ट किए गए हैं। ऐसे नेताओं से भाजपा के हाईकमान को सावधान रहना चाहिए। गोरखपुर के एनेक्सी भवन सभागार में मंगलवार को संजय निषाद, भाजपा के कुछ नेताओं के बयानों पर भड़के रहे। उन्होंने एक पूर्व राज्यसभा सांसद पर हमला बोला। कहा कि भाजपा को लगता है कि हमारे दल से फायदा नहीं तो वो गठबंधन तोड़ सकती है। छुटभैया ...