बाराबंकी, दिसम्बर 19 -- बाराबंकी। ब्लॉक बंकी ग्राम बीजेमऊ में छुट्टा मवेशियों के किसानों में काफी आक्रोश बना हुआ है। छुटटा मवेशियों का झुण्ड रोजाना सुबह से शाम तक किसानों के खेत में फसलों को बरबाद करते है। ग्रामीणों द्वारा मवेशियों को भगाने पर जानवरों का किसानों को मारने के लिए दौड़ाता है। मवेशियों के आतंक से परेशान किसान रात भर जाग कर खेतो की रखवाली कर रहे हैं। किसान अजय प्रताप सिंह ने बताया कि छुटटा मवेशियों ने उनकी कई बीघा गेहंू की फसल नष्ट कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...