फतेहपुर, जुलाई 15 -- फतेहपुर। खागा कोतवाली क्षेत्र के छीमी गांव में युवक को खंभे से बांधकर पीटने के वायरल वीडियो मामले में पुलिस ने अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। वहीं, तीन फरार आरोपियों पर एसपी ने 25 हजार का इनाम घोषित किया है। गिरफ्तारी में मदद करने वालों को नकद पुरस्कार देने की घोषणा के साथ ही टीमें सक्रिय कर दी गई हैं। बता दें कि बीते 10 जुलाई को छीमी गांव निवासी युवक नरेश पासवान की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। गांव निवासी विजय सिंह ने तहरीर देकर आरोप लगाया कि गांव के अर्जुन, फूल सिंह, खन्ना उर्फ राजेश, राजू, शिवकरन उर्फ बउवा, फूल सिंह, अमरजीत, मिश्रीलाल और रामचंद्र सहित चार से पांच अज्ञात पर आरोप लगाया कि कुछ लोगों ने उसे चोरी के शक में खंभे से बांध दिया और लाठी-डंडों से बर्बर पिटाई की। पुलिस रविवार रात तक प...