आगरा, नवम्बर 7 -- नकली के लिए बदनाम ताजनगरी में गुरुवार को एक और मामला पकड़ा गया। रकाबगंज क्षेत्र के छीपीटोला बाजार में क्रॉम्पटन ग्रीव्स कंपनी के नकली बिजली के तार बिक रहे थे। कंपनी के अधिकृत प्रतिनिधि की सूचना पर दबिश दी गई। एक दुकान से कई बंडल तार बरामद किए गए। मुकदमा लिखा गया। व्यापारी भाइयों को पकड़ा गया, हालांकि देर रात दोनों को थाने से ही जमानत पर छोड़ दिया गया। दवा, घी, तेल, मसाले, पेंट, इंजन ऑयल, जूते, चप्पल, कपड़े, क्रीम, पाउडर सहित कई नकली सामान के लिए ताजनगरी पहले से बदनाम है। जिस कंपनी के प्रोडक्ट की बाजार में मांग अधिक होती है आगरा में उसका नकली सामान बनने और बिकने लगता है। पूर्व में आगरा में नकली अंडरवियर और बनियान तक पकड़े जा चुके हैं। इतना ही नहीं क्रीम, पाउडर, लिपिस्टिक, आई लाइनर आदि भी नकली मिला है। इस बार शिकायत रकाबगं...